nurses

Loading

अकोला. अकोला महानगर में बढ़ता हुआ कोरोना संकट व मृत्यु दर को देखते हुए अकोला भाजपा ने राज्य व केंद्र सरकार से विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम अकोला भेजने की मांग की थी. इस संदर्भ में केंद्रीय राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने जिलाधिकारी कार्यालय में विधायक गोवर्धन शर्मा, विधायक सावरकर तथा जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से चर्चा कर इस संदर्भ में सरकार से प्रयास करने के बाद नागपुर चिकित्सा मवि के 5 विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम अकोला में दाखिल हुई है. अकोला में कोरोना वायरस के कारण 34 नागरिकों की मौत हो गई है, यह आंकड़ा चिंताजनक है.

150 से अधिक क्षेत्र हाटस्पाट 
 इसी तरह कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 627 तक पहुंच गई तथा 150 से अधिक क्षेत्र हाटस्पाट बन गए, यह स्थिति चिंताजनक है. इसीलिए भाजपा की ओर से विधायक रणधीर सावरकर, विधायक गोवर्धन शर्मा ने नोडल ऑफिसर व विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम अकोला भेजने की मांग की थी. नागपुर मेडिकल कालेज के 5 डाक्टरों को अकोला व अमरावती महानगरों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. टीम में शामिल डाक्टरों में डा. नरेश तिरपुडे, डा. राजेश गोस्वामी, डा. मोहम्मद फजल, डा. माधुरी होले, डा. अतुल राजकोडवार का समावेश है. अकोला में दाखिल टीम का लाभ नागरिकों को मिलेगा, यह आशा व्यक्त की जा रही है.