अरेस्ट चोर से 18 महंगे मोबाइल जब्त

  • घरों में घुसकर उड़ाता था केवल सेलफोन

Loading

अमरावती. खुले मकान में घुसकर महंगे मोबाईल चुरानेवाले कुख्यात आरोपी को गाडगे नगर पुलिस ने शनिवार की शाम गिरफ्तार किया है. वैभव नारायण अडोले (20, येरला, मोर्शी) गिरफ्तार आरोपी है. उसने गाडागे नगर, राजापेठ और फ्रेज़रपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में मोबाइल फोन की चोरियां कबूल की है. पुलिस ने उसके पास से 18 महंगे मोबाइल फोन जब्त किए है.

ट्रैप लगाकर पकड़ाया

शहर के विभिन्न हिस्सों में नागरिकों के खुले घरों से महंगे मोबाइल फोन चोरी होने की कुछ हालिया घटनाएं हुई है. गाडगे नगर क्षेत्र में भी इसी तरह की घटनाएं हुई, जिसके बाद पुलिस इस प्रकार के अपराधिक गतिविधियों पर नज़र रखी हुई थी. इस बीच इन अपराधों में कुख्यात चोर वैभव अडोले का हाथ होने की जानकारी सामने आयी.

वैभव गाडगे नगर इलाके में घूमने की सूचना पुलिस को शनिवार को मिली. जिसके बाद गाडगे नगर के थानेदार मनीष ठाकरे के मार्गदर्शन में सहाय्यक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले, बबलू येवतीकर, रणजित गावंडे, राज देवीकर, नरेंद्र ढोबले, प्रशांत वानखडे, गणेश तवर, जहीर शेख, मनीष नशीबकर के दल ने ट्रैप लगाक पंचवटी चौक में उसे गिरफ्तार किया. 

2.39 लाख का माल जब्त

पूछताछ के दौरान वैभव ने पुलिस को पहले गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन बाद में उसने गाडगे नगरसमेत राजापेठ व फ्रेजरपुरा थानांतर्गत अपराधों की कबूली दी. जिसके बाद पुलिस ने वैभव से 18 महंगे मोबाइल व नगद इस प्रकार कुल 2 लाख 39 हजार 499 रुपयों का माल जब्त किया है.