File Photo
File Photo

  • तहसील में वितरण कंपनी की छापामार कार्रवाई

Loading

दर्यापुर. महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों द्वारा विगत 2-3 दिनों से साप्ताहिक बाजार परिसर, बनोसा रोड परिसर, येवदा ग्रामीण  क्षेत्र में छापा मार कार्रवाई शुरु है. जिसमें लगभग 25 लाख का जुर्माना ठोका गया है. जिसमें से कुछ वसूल भी हुआ है. इस कार्रवाई में छोटे , मोठे दूकानदार व्यावसायिक व प्रतिष्ठित नागरिक भी शामिल है. उसी प्रकार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की झुग्गी परिसर में बिजली चोरी का प्रमाण दर्यापुर तहसील में अधिक है. इस बिजली चोरी पर अंकुश लगाने बिजली वितरण कंपनी ने यह कार्रवाई शुरु की है.

अन्यथा एफआइआर करेंगे

मीटर से छेड़छाड़ करने पर उनके पास के रिमोट से बिजली चोरी का खुलासा हो रहा है. नई आधुनिक प्रणाली वितरण कंपनी के अधिकारियों के पास उपलब्ध होने से बिजली चोरी पकडना अधिक आसान हुआ है. साप्ताहिक बाजार समेत मेन रोड परिसर के प्रतिष्ठित व्यवसायिक पर लाखों का जुर्माना वसूला गया है. बिजली चोरी करनेवालों के मीटर जब्त किए गए है. जुर्माने की रकम नहीं भरने पर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर मामला दर्ज करने की चेतावनी बिजली वितरण कंपनी के राऊत  व पाथरे ने दी है.