corona

Loading

चांदूर बाजार. मुंबई से हिरुलपुर्णा अपने गांव आई 23 वर्षीय महिला व उसकी 3 वर्षीय पुत्री की थ्रोट स्वैब रिपोर्ट सोमवार को कोरोना पाजिटिव आने से प्रशासन में खलबली मच गई. दोनों को कोविड-19 में उपचार के लिए भेजा गया है.

मुंबई पुलिसकर्मी की पत्नी व पुत्री
कोरोना पाजिटिव आयी महिला मुंबई के पुलिसकर्मी की पत्नी है. वह अपनी मासूम पुत्री के साथ 10 दिन पहले अपने गांव आई थी. उनके आने के साथ ही उसे क्वारंटाइन किया गया था. कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर दोनों को डा. पंजाबराव देखमुख मेडिकल कालेज भेजा गया. थ्रोट स्वैब लिए गए, जो पाजिटिव पाए गए. दोनों को कोविड-19 उपचार के लिए भेजा गया.

स्वयंस्फूर्ति से जांच के लिए आगे आई
इस महिला ने स्वयं स्फूर्ति से प्रशासन से उसकी व उसकी पुत्री की थ्रोट स्वैब टेस्ट करने का आग्रह किया था. जिस पर प्रशासन ने दोनों की जांच की. क्वारंटाइन के दौरान महिला और उसकी पुत्री के लिए उसके घर से डिब्बा भेजा जाता था. हिरुलपुर्णा स्थित इस महिला के निवास से 2 किमी तक का क्षेत्र सील किया गया है.