आमला-पुलगांव राष्ट्रीय महामार्ग 5 घंटे बंद, अस्थायी मार्ग भी बहा

Loading

वरुड़. आमला पुलगांव राष्ट्रीय महामार्ग पर चुडामन नदी के पुल का काम शुरू है, जिससे यातायात के लिए पर्यायी मार्ग बनाया गया, लेकिन बाढ़ के पानी का अनुमान नहीं लगाते हुए ही पाइप डाले जाने से सड़क उखड़ गयी, जिससे लगभग 5 घंटे से अधिक इस मार्ग की यातायात बंद रही. परिणामत: यातायात के लिए नागरिकों को डवरगांव मार्ग का इस्तेमाल करना पड़ा. 

6 माह से शुरू है पुल का काम 
गत 6 माह से इस महामार्ग से बहनेवाली चुडामन नदी पर पुल का काम शुरू है. इस महामार्ग से भारी यातायात भी बड़े पैमाने पर शुरू है. नागपुर वर्धा जिले के नागरिकों का संपर्क इसी मार्ग से सीधा शहर से होता था. इसलिए यातायात सुचारु रखने के लिए अस्थायी तौर पर मार्ग भी बनाया गया. लेकिन बाढ़ के पानी का अनुमान न लगाते हुए पाइप डाला गया. इतना ही नहीं तो ठेकेदार ने केवल कच्ची सड़क बनाकर दी, जिससे एक ही बारिश में यह सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी. 

पेड़ भी टूटे
डवरगांव मार्ग पर यातायात टर्नओवर करने के बाद इस मार्ग पर पेड़ उखड़ जाने से चालक वाहकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ा. तहसीलदार ने सुनील सावंत ने तुरंत ठेकेदार से संपर्क कर बहकर गये मार्ग की यातायात सुचारु करने के आदेश दिये.