arrest
File Photo

Loading

अमरावती. प्रतिबंधित चायना मांजे से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है. पशु पक्षियों समेत मनुष्य के लिए भी यह चायना मांजा जानलेवा साबित हो रहा है. इस बारे में लगातार मिल रही शिकायतों के चलते इतवारा के ट्रान्सपोर्ट गल्ली में चायना मांजा बड़े पैमाने में बेचे जाने की खबर पर नागपुरी गेट पुलिस ने छापा मारकर 2 लोगों को हिरासत में लिया, जिनसे 80,000 का चायना मांजा जब्त किया है. आरोपी हुसेन हकीम (42, जैन मंदीर के पास) तथा काईत जोहर कासम ( 43, भिमनपुरा) बालाजी मंदीर के पास है. 

चायना मांजे की बड़े पैमाने में बिक्री
शहर में चायना मांजा प्रतिबंध होने के बावजूद चायना मांजा बड़े पैमाने में बेचा जा रहा है. इस लोगों के लिए जानलेवा बने इस मांजे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से नागपुरी गेट पुलिस ने इतवारा के ट्रान्सपोर्ट गल्ली में कार्रवाई कर चायना के अलग-अलग मांजे जब्त किये, जिसकी कीमत 80,000 आंकी है. आरोपी हुसैन हकीम तथा काईत जोहर कासम के खिलाफ धारा 188,290 आयपीसी सह धारा 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधि. 1986 के तहत मामला दर्ज किया. सीपी संजय बाविस्कर, डीसीपी यशवंत सोलंके, एसीपी सोहेल शेख के मार्गदर्शन में थानेदार अर्जुन ठोसरे, एपीआय मंगेश मोहोड, जमादार प्रमोद गुडधे, अकील खान, राजेश मेटकर, विक्रम देशमुख ने कार्रवाई में सहभाग किया.