Chikhaldara, Tarubanda, kolkaj closed for tourists, decision in view of increasing crowd

Loading

अमरावती. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टि से विदर्भ का नंदनवन चिखलदरा, कोलकाज, तारुबांदा पर्यटन स्थल अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. विगत एक सप्ताह पहले यह पर्यटन स्थल शुरू किए गए थे. लेकिन बढ़ती भीड़ तथा धारणी में विगत 3 जुलाई को कोरोना पाजिटिव मरीज पाए जाने से पर्यटल स्थल बंद करने का निर्णय लिया गया. चिखलदरा तहसील के बफर जोन में तारुबांदा के कांद्रीबाबा में शनिवार, मंगलवार को सैंकड़ों भावीक, पर्यटक आते है, जिसके चलते प्रशासन ने 15 दिनों में ही इन पर्यटन स्थलों को बंद करने का निर्णय लिया.

अचलपुर, अकोट, अंजनगांव में कोरोना एन्ट्री
निर्सगरम्य कोलकाज पर्यटन क्षेत्र के विश्रामगृह, होटल, जंगल सफारी भी बंद की गई है. कोलकाज का पर्यटक संकुल भी बंद किया गया है. शनिवार को सैलानियों ने यहां भी भीड़ किए जाने की जानकारी मिलते ही मुख्याधिकारी सूर्यकांत पिंदुरकर ने चिखलदरा के सभी पर्यटन स्थल बंद करने का निर्णय लिया. अकोट, अंजनगांव सुर्जी, अचलपुर के बाद धारणी में भी कोरोना पाजिटिव मरीज पाए जाने से सतर्कता बरती जा रही है.