गाज गिरकर किसान की मौत

Loading

टाकरखेडा संभु. खेत में काम करते समय 44 वर्षीय किसान की गाज गिरने से मौत हो गई. यह घटना टाकरखेडा शंभु से 4 किमी दूरी पर खेत में शुक्रवार की दोपहर हुई. मृतक मनोज गोपाल कोठार(44) है. खेत में सोयाबीन कटाई का काम शुरु होने से मनोज कोठार शुक्रवार की सुबह 7 बजे मजदूरों को लेकर पत्नी समेत खेत गया था. दोपहर के समय काम पूरा होने पर महिला मजदूर व पत्नी खेत से लौट गई, लेकिन कुछ काम होने से मनोज खेत में ठहर गया. 

पेड़ से निचे खड़ा था मनोज

दोपहर में अचानक कडकडाती बिजली के साथ तेज बारिश शुरु हो गई. जिससे मनोज खेत में एक पेड के नीचे खड़ा हो गया, तभी गाज गिरने से मनोज की मौत हो गई. सूचना पर वलगांव पुलिस घटनास्थल पहुंची. लेकिन  खेत में जाने के लिए कोई पक्की सडक ना होने से वाहन ना जा सकता, जिससे पुलिस को वहां तक पहुंचने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मनोज के पास डेढ एकर खेत है. जिस पर परिवार का निवाह होता है. परिवार में पत्नी, पांच वर्षीय बेटी ,10 वर्षीय बेटा व पिता है. घर का प्रमुख व्यक्ति के चले जाने से परिवार पर दुखों का पहाट टुट पड़ा है. इसीलिए प्रशासन ने तत्काल उन्हें आर्थिक सहायता देना चाहिए ऐसी मांग की है