Lockdown strips - rules like this, people descend on the streets

Loading

अमरावती. जिला प्रशासन द्वारा घोषित साप्ताहिक लॉकडाउन की अगस्त के पहले ही शनिवार को धज्जियां उड़ गयी. सुबह से ही लोग सड़कों पर दिखाई दे रहे थे. पुलिस के आंखों के सामने से गाड़ियां दौड़ाई जा रही थी, लेकिन प्रशासन तमाशबीन बना हुआ था, जिसके कारण लोगों की हिम्मत ऐसी बढ़ गई कि दूकानों के शटर बंद होने के बाद भी कई गाड़ियां सड़कों पर दिखाई दी. गली मोहल्ले में तो चाय-नाश्ते के साथ सब्जियों की गाड़ियां भी सजी थी. प्रशासन द्वारा घोषित नियमों की ऐसी तैसी हो गयी. 

अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़
शनिवार व रविवार को मार्केट पूरी तरह बंद होने के बाद भी लोग काम के बहाने घर से बाहर निकलते दिखाई दिये. इतना ही नहीं तो अंतिम यात्रा में भी शामिल होने के लिए नियम है. बावजूद इसके भीड़ दिखाई दी. आटो के साथ फोर व्हीलर वाहनों में लोग सफर करते दिखाई दिये. हालांकि कुछ महत्वपूर्ण स्पॉट पर पुलिस प्रशासन ने कड़ाई से ड्यूटी की, लेकिन कुछ एरिया ऐसे थे जहां पर पुलिस प्रशासन केवल तमाशबीन बने रही, जिससे लोगों की घर से बाहर निकलने की हिम्मत बढ़ती गई और गली मोहल्लों में भी लोग सड़कों पर दिखाई दिये.