अब सप्ताह भर खुला रहेगा बाजार, त्योहारों के चलते बंद का निर्णय पीछे

Loading

परतवाडा. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए अपनी ओर से योगदान देते हुए व्यापारी संगठनों द्वारा हर सोमवार को अचलपुर व मंगलवार को परतवाडा बाजार बंद रखने का निर्णय लिया था. लेकिन अब त्योहारों के समय को देखते हुए यह निर्णय पीछे लिए गया है.  जिससे अब अचलपुर व परतवाडा दोनों शहरों के  बाजार सप्ताह भर खुले रहेंगे. 

अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति

कोरोना के कारण प्रत्तेक क्षेत्र में व्यवसाय मंदी पर है. लेकिन अब त्योहारों के समय में इस अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. अब पूरे सप्ताह बाजार खुले रहेंगे. लेकिन नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. 

अजय अग्रवाल, अध्यक्ष आल ट्रेडर्स एसो.

भीड पर होगा नियंत्रण

दीपावली, दशहरा जैसे त्योहारों के समय में रोज दूकाने खुली रहने से भीड पर नियंत्रण लगेगा. ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार खरीदी कर सकेंगे. 

आशिष जैन, अध्यक्ष इलेक्ट्रीकल्स व इलेक्ट्रानिक एसो.