court
Representative Photo

    Loading

    अमरावती. मेलघाट के हरिसाल वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपाली चव्हाण की आत्महत्या मामले दर्ज किया गया अपराध रद्द करने के लिए निलंबित अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एन. श्रीनिवास रेड्डी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने स्थगित कर दी. वकीलों की अपील पर न्यायमूर्ति अतुल चांदुरकर व न्यायमूर्ति गोविंद सानप ने संबंधित सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित रखी है. 

    अगली तारीख 27 जुलाई मिली 

    दीपाली चव्हाण ने अपने सुसाइड नोट में वरिष्ठ अधिकारियों की लगातार प्रताडना से त्रस्त होकर आत्महत्या का कदम उठाने की बात कही है. धारणी पुलिस थाने में संबंधित मामला दर्ज है, लेकिन यह अपराध रद्द करने की मांग आरोपी रेड्डी ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर की. लेकिन बचाव पक्ष के वकीलों ने कोर्ट में उस याचिका पर सुनवाई ना करने की अपील की. जिस पर कोर्ट ने यह सुनवाई 27 जुलाई तक स्थगित रखी. अब अगली तारीख पर फैसला किसके हक में आता है. इस ओर सभी की नजरें लगी हुई हैं.