बारिश से खराब फसलों का सर्वे करें, जिजाई प्रतिष्ठान का तहसीलदार को निवेदन

    Loading

    दर्यापुर: तहसील के किसानों ने एक पखवाड़े पहले ही बुआई निपटाई, लेकिन बारिश की कमी के कारण बीज अंकुरित ही नहीं हुए. विगत कुछ दिनों से जो बारिश हुई उसके कारण फसलों को संजीवनी प्राप्त होकर बोए हुए बीज अंकुरित होने लगे थे. लेकिन दो दिनों से बरस रहे तेज बारिश ने तहसील क्षेत्र के सभी हिस्सों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. इसलिए बारिश से खराब हुई फसलों का सर्वे कर  किसानों को मुआवजा देने की मांग जिजाई प्रतिष्ठान द्वारा तहसीलदार को दिए गए निवेदन में की गई. 

    दुबारा बुआई के लिए मदद की मांग 

    किसानों की फसल पहले लेट हुई बारिश व अब तेज बारिश में खराब हो जाने से अब किसानों को दुबारा बुआई करने की नौबत आई है. इसलिए किसानों की खराब फसलों का सर्वेकर दुबारा बुआई के लिए सरकार की ओर से मुफ्त बीज देने की मांग जिजाउ प्रतिष्ठान द्वारा तहसीलदार योगेश देशमुख को दिए गए निवेदन में की गई है. निवेदन देते समय दीपक परोदे, विनय गावंडे, विक्की होले, राहुल भुंबर, गजानन वानखड़े, शुभम रघुवंशी, शरद आठवले, गणेश साबले, सागर शेलके, शुभम होले, भरत गावंडे व किसान मौजूद थे.