In 2 houses in the city, the curfew relaxes

    Loading

    परतवाडा. सूट-बूट में आए 2 चोरों ने आभूषण चमकाने के बहाने सोने के कंगन उड़ा लिए. गुरुवार की सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच अचलपुर नाके के पास मणीरत्नम कॉलनी में यग घटना घटी. यह चोर अनेक लोगों के घर जाकर बर्तन चमकाने का पावडर बेच रहे थे, अनेक परिवारों ने उन्हें रिस्पान्स नहीं दिया. लेकिन रोहिणी राजू माथने इन फांदेबाजों के झांसे में आ गई. 

    30 ग्राम की सोने की चुडियां ले गए

    रोहिणी माथने घर में अकेली थी. उनके पति सेंट्रल बैंक अचलपुर में कार्यरत है. वे ड्यूटी पर थे. तब यह घटना घटी. उसने उन्हें बर्तन चमकाने दिए. इसी दौरान चोरों ने माथने के हाथों की सोने की चुडियां देखकर इसे भी चमकाने कहा. उनके हाथ में चुडियां देते ही दोनों रफूचक्कर हो गए. 30 ग्राम सोने की चुडियां तकरीबन डेढ लाख की होने की शिकायत अचलपुर थाने में दी गई है.

    इन दोनों चोरों ने कॉलनी में आते समय राजू माथने को नमस्कार किया. यह युवक किसी के मेहमान होने का अनुमान उन्होंने लगाया. ऐसी घटनाएं अक्सर होती हैं. इसलिए महिलाओें का सतर्क रहने का आह्वान ग्रामी पुलिस ने किया है.