Robbers entered the house on the pretext of 'Omicron' vaccine duty and took away lakhs of gold, Karnataka Police launch investigation
प्रतिकारात्मक तस्वीर

Loading

अमरावती: अमरावती में. फर्जी ई पास बनाकर पुणे जाने के प्रयास के मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने नागपुर से ट्रैवर्ल्स एजेंसी मालिक अक्षय सुरेंद्र राय (28 वैशाली नगर, नागपुर) को  गिरफ्तार किया है.  जिसके घर से कम्प्युटर, मोबाइल समेत अन्य सामान जब्त किया. जिसे लेकर पुलिस दल देर शाम शहर पहुंचा है.

घर से कम्प्युटर, मोबाइल भी जब्त
फर्जी ई पास बनाने के प्रकरण में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फ्रेजरपुरा थानेदार पुंडलीक मेश्राम के मार्गदर्शन में पीआय नितिन मगर, पीएसआई बालाजी लालपालवाले, शेखर गायकवाड समावेश वाला दल सोमवार को नागपुर रवाना हुआ. यहां नागपुर के वैशाली चौक निवासी ट्रैवर्ल्स एजेसी मालिक अक्षय सुरेंद्र राय को हिरासत में लिया. जिसके घर से कम्प्यूटर, मोबाइल व अन्य सामान जब्त किया.

पुरानी को एडिट कर बनाई फर्जी पास
 पूछताछ में उसने बताया कि उसे ट्रैवर्ल्स एजेंसी के माध्यम से कुछ यात्रियों को एमरजेंसी में नागपुर से पुणे भेजना था, जिसके लिए आनलाइन आवेदन भी किया था, लेकिन वह प्रलंबित होने से अपने कम्प्युटर व मोबाइल की सहायता से उसने पुरानी ई-पास को एडिट कर नई पास बनाई थी. इस फर्जी ई पास को मोबाइल से डाउनलोड कर चालक के मोबाइल पर फारवर्ड किया.

इसी फर्जी ई-पास से चालक अमोल मेश्राम यात्रियों को लेकर पुणे जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया. अक्षय को देर शाम शहर लाया गया, जिसे बुधवार की दोपहर कोर्ट में पेश कर पुलिस कस्टड़ी में लिया जाएगा.