हर्सूल जेल के 29 कैदी कोरोना संक्रमित

Loading

– औरंगाबाद में कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1936 पर

औरंगाबाद. मनपा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाख कोशिश करने के बावजूद  शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शनिवार की सुबह 90 मरीज संक्रमित पाए गए. जिसमें हर्सूल जेल में सजा काट रहे 29  मरीज भी शामिल है. हर्सूल जेल के 29 कैदी कोरोना संक्रमित पाए जाने से प्रशासन में खलबली मची है.

जेल प्रशासन में हड़कंप

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि हर्सूल जेल में बीते डेढ़ माह से लॉकडाउन पर सख्ती से अमलीजामा पहनाया जा रहा है. प्रशासन द्वारा हर कैदी के स्वास्थ्य पर विशेष लक्ष्य केन्द्रीत किया हुआ है. इसके बावजूद शनिवार की सुबह आई सभी संदिग्धों की रिपोर्ट में 29 कैदी संक्रमित पाए गए. इतनी बड़ी संख्या में कैदी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हर्सूल जेल प्रशासन सहित पुलिस विभाग में खलबली मची है.

एक ही दिन में मिले 90 मरीज

शनिवार को शहर में कुल 90 संक्रमित नए मरीज पाए पर  कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1936 पर जा पहुंचा है. बीते ढ़ाई माह से शहर में लॉकडाउन जारी था. शुक्रवार से इसमें बड़े पैमाने पर ढिल देकर व्यापार पेठ खोले गए है. शहर में लॉकडाउन था, तब हर दिन 50 के करीब मरीज पाए जा रहे थे. व्यापार पेठ खुलते ही इसमें बड़े पैमाने पर इजाफा होकर शनिवार को 90 मरीज संक्रमित पाए गए.

1154  मरीज महामारी से मुक्त

आज तक शहर में 1154 मरीज इस महामारी से पूरी तरह मुक्त हुए है. शुक्रवार शाम तक 96 लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गंवायी है. 686 संक्रमितों पर इलाज जारी है. उधर, शुक्रवार की शाम शहर के चंपा चौक निवासी 50 वर्षीय महिला ने कोरोना से अपनी जान गंवायी. जिससे इस महामारी से मरनेवालों का आंकड़ा 96 पर जा पहुंचा है. इसमें सरकारी घाटी अस्पताल में  75, विविध निजी अस्पताल में 20, मिनी घाटी में 1 मरीज ने अपनी जान गंवायी.