अलोक नगर में सड़क निर्माण के काम का भूमिपूजन

Loading

औरंगाबाद. शहर के 114 सातारा-देवलाई अंतर्गत विजय नगर और अलोक नगर में सीमेंट कॉन्क्रिटीकरण किए जानेवाले सड़क के काम का भूमिपूजन विधायक संजय सिरसाठ के हाथों किया गया. सातारा देवलाई परिसर के नागरिकों की मांग पर इस सड़क का निर्माण करने का निर्णय विधायक सिरसाठ ने अपने विधायक निधि से लिया. उसके तहत सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया.

इस अवसर पर अपने विचार में विधायक सिरसाठ ने कहा कि शिवसेना सिर्फ बाते नहीं करती, बल्कि करके दिखाती है. इससे पूर्व इस परिसर में बड़े पैमाने पर मेरे विधायक निधि से विकास कार्य जारी है. जल्द ही वह सभी कार्य पूरे होकर जनता के लिए सड़कें खोली जाएगी. जब तक अलोक नगर की सड़क का काम पूरा नहीं होता तब तक कोई भी इस सड़क से वाहन न चलाने  की अपील विधायक सिरसाठ ने परिसर के लोगों से की. 

इनकी रही उपस्थिति

भूमिपूजन समारोह में उपजिला प्रमुख राजेन्द्र राठोड, पूर्व उपमहापौर राजेन्द्र जंजाल, शहर प्रमुख विजय वाघचौरे, पूर्व नगरसेवक सिध्दांत सिरसाठ, तहसील प्रमुख राजू वरकड, उपशहर प्रमुख रमेश बाहुले, विभाग प्रमुख हरिभाउ हिवाले, शिवाजी हिवाले, उपविभाग प्रमुख नितिन झरे, शाखा प्रमुख संतीवन सरोदे, उपशाखा प्रमुख दत्ता लोहेकर, उपशहर संगठक संगीता निगुले, मनीषा पवार, अनिल पालोदकर, ऋषिकेश भालेराव, बालू बचाटे, संतोष बारसे, दिनेशराज भोसले उपस्थित थे.