मराठवाड़ा के विकास के लिए कटिबध्द होकर काम करेंगे : जयंत पाटिल

Loading

औरंगाबाद. एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के मार्गदर्शन में एवं मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास आघाडी सरकार प्रभावी रूप से काम कर रही है. ऐसे में एनसीपी, कांग्रेस व शिवेसना तीनों दल के उम्मीदवार सतीश चव्हाण पर विश्वास जताकर मराठवाडा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की उम्मीदवारी दी है. महाविकास आघाडी के तीनों घटक दल मराठवाडा के विकास के लिए कटिबध्द हैं. यह प्रतिपादन राज्य के जलसंपदा मंत्री तथा एनसीपी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने यहां किया.

मराठवाडा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार सतीश चव्हाण के प्रचार कार्यालय का उद्घाटन जयंत पाटिल के हाथों किया गया. उसके बाद अपने विचार व्यक्त करते हुए पाटिल ने यह बात कहीं. इससे पूर्व सतीश चव्हाण ने सेना, एनसीपी तथा कांग्रेस के कई मंत्रियों व जन प्रतिनिधियों के उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किया. उसके बाद प्रचार कार्यालय का उद्घाटन जयंत पाटिल के हाथों हुआ. मंच पर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे, रोजगार गारंटी मंत्री संदिपान भुमरे, राज्यमंत्री अब्दुल सत्तार, पूर्व महापौर नंदकुमार घोडेले, पेयजल राज्यमंत्री संजय बनसोडे, सेना नेता चन्द्रकांत खैरे उपस्थित थे. 

सत्ता न होने से विरोधकों में बेचैनी 

अपने विचार में सेना नेता चन्द्रकांत खैरे ने कहा कि सत्ता न होने के कारण विरोधकों में बेचैनी है. इसलिए वे राजनीतिक खेल खेलकर स्नातकों का मन बदलना चाहते हैं. विरोधकों के झूठे वादों से सावधान रहते हुए महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार सतीश चव्हाण को विजयी बनाने की अपील पूर्व सांसद चन्द्रकांत खैरे ने की.

इस अवसर पर विधायक विक्रम काले, विधायक संजय दौड, पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर, पूर्व मंत्री अनिल पटेल, पूर्व विधायक भाउसाहाब चिकटगांवकर, एनसीपी के प्रदेश सचिव अमरसिंह पंडित, एनसीपी के जिलाध्यक्ष किशोर पाटिल, कांग्रेस पूर्व शहराध्यक्ष इब्राहिम पठाण, नवीन ओबेरॉय, छाया जंगले, मेहराज पटेल, अंकिता विधाते, अभिजीत देशमुख उपस्थित थे.