Have asked Hyundai to apologize for Pakistan-backed post on Kashmir: Govt
File Photo

Loading

दिल्ली: हुंदै मोटर इंडिया ने देश में अपनी 36 डीलरशिप पर 60 केवी के फास्ट चार्जर लगाने के लिए शेल इंडिया से करार किया है। कंपनी ने इस संबंध में शेल इंडिया मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

चार्जिंग बुनियादी ढांचे का विस्तार करना

वाहन कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी। इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य देश में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग बुनियादी ढांचे का विस्तार करना है। हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सू किम ने कहा कि इस तरह की रणनीतिक साझेदारी ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों को लोकप्रिय बनाने और कॉर्बन निरपेक्षता के राष्ट्रीय लक्ष्य के अनुरूप है। फिलहाल 45 शहरों में हुंदै के 72 इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं। (एजेंसी)