corona

Loading

भंडारा. जिले में 38 दिनों के बाद कोरोना से 1 भी मृत्यु नहीं. 8 सितंबर को मृत्यु संख्या 0 थी. इसके बाद 18 अक्टूबर को भी मृत्यु की संख्या 0 है. मरीज ठीक होने के प्रमाण में प्रति दिन बढ़ोत्तरी होकर रविवार को दर 83.04 प्रश पर पहुंचा है. रविवार को भंडारा जिले में 122 मरीज ठीक होकर घर गए है. ठीक हुए मरीजों की संख्या 6,202 हुई होकर रविवार को 93 नए कोरोनाबाधित मरीज मिले हैं.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7,468 हुई है. ठीक होने का प्रमाण 83.04 प्रश है. भंडारा जिले में रविवार को पॉजिटिव आए में भंडारा तहसील 34, मोहाड़ी तहसील 07, तुमसर तहसील 13, पवनी तहसील 10, लाखनी तहसील 07, साकोली तहसील 15 व लाखांदूर तहसील 07 व्यक्तियों का समावेश है.

अबतक 6,202 मरीज ठीक हुए है. जिले में अभी कोरोनाबाधितों की संख्या 7,468 हुई होकर सक्रिय 1079 मरीज है. रविवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु नहीं हुई है. जिले में पॉजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 187 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 83.04 प्रश है. जिले का मृत्युदर 02.50 प्रश. इतना है.