Bribe, Maharashtra
महाराष्ट्र में रिश्वत

Loading

तुमसर. स्थानीय उपविभागीय अधिकारी कार्यालय में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक लोकेशकुमार उर्फ बालू नामदेवे ठोंबरे (38) को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते शुक्रवार को रंगेहाथ एसीबी ने पकड़ा है.

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के मालकियत का ट्रक तहसीलदार मोहाड़ी ने 5 ब्रास रेती के साथ पकड़ा था. शिकायकर्ता की ओर से जुर्माना रकम जमा की गई थी. कार्रवाई के बाद शिकायतकर्ता की ओर से 15 लाख रुपये रकम का स्टैंप पेपर लिया गया था. राशि उपविभागीय दंडाधिकारी के ऊपर उसके पद व परिचय का प्रभाव निर्माण कर कम करने के लिए रिश्वत की मांग की थी.

कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक रश्मी नांदेडकर, राजेश दुद्दलवार, महेश चाटे के मार्गदर्शन में की गई. आगे की जांच पुलिस निरीक्षक योगेश्वर पारधी, गणेश पदवाड, रवींद्र गभणे, अश्विन गोस्वामी, पराग राऊत, रशीका कंगाल, दिनेश धार्मिक ने हिस्सा लिया था.