CORONA

    Loading

    भंडारा. सोमवार को भंडारा जिले में 304 व्यक्तियों की कोरोना जांच की गयी होकर एक भी व्यक्ति कोरोना पाजिटिव नहीं आया है. एवं सोमवार को डिस्चार्ज मरीजों की संख्या केवल एक है. 

    अभीतक ठीक हुए मरीजों की संख्या 58665 हुई होकर कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 59798 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 98.11 प्रश. है. 

    सोमवार को 304 व्यक्तियों के गले के स्वैब की जांचकी गयी. इसमें एक भी व्यक्ति कोरोना पाजिटिव नहीं आया है. अभीतक 04 लाख 30 हजार 120 व्यक्तियों के गले के स्वैब की जांच की गयी. उसमें 59798 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव आए है. 

    सोमवार को भंडारा जिले में कोरोना पाजिटिव आने वालों में भंडारा तहसील 00, मोहाडी तहसील 00, तुमसर तहसील 00, पवनी तहसील 00, लाखनी तहसील 00, साकोली तहसील 00 एवं लाखांदूर तहसील 00 व्यक्तियों का समावेश है. 

    अभीतक 58665 मरीज ठीक हुए है. जिले में अभी कोरोना बाधितों की संख्या 59798 हुई होकर सक्रीय 3 मरीज है. सोमवार को एक भी कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु नहीं हुई होकर जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज मृत्यु की कुल संख्या 1130 हुई है. मरीज ठीक होने का प्रमाण 98.11 प्रश. है. तो जिले का मृत्युदर 01.89 प्रश. इतना है. 

    सरकारी एवं निजी अस्पताल में ओपीडी विभाग में आनेवाले कोई भी बुखार के मरीजों की कोविड जांच प्रिस्क्राईब करने के निर्देश जिलाधिकारी संदीप कदम ने दिए है. 

    नागरिकों से आह्वान 

    कोरोना से बचने के लिए मास्क यहीं मुख्य संरक्षक है, मास्क का हमेशा व सही उपयोग करें, साबुण व पानी से बार बार कम से कम 20 सेकंद हाथ धोने, साबुण व पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर अल्कोहोलयुक्त हैंड सैनिटायझर का वापर करे.