पवनी के ताडेश्वर वार्ड पर लगा प्रतिबंध

Loading

भंडारा (का). पवनी शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन के सर्तकता दिखाते हुए ताडेश्वर वार्ड को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है. कोरोना का प्रसार पवनी में ज्यादा न हो, इसके लिए भंडारा के जिलाधिकारी की ओर से तत्काल कदम उठाए और ताडेश्वर वार्ड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों को प्रतिबंध के दायरे में लाया गया है.

जिलाधिकारी के आदेश के आधार पर मामा-भांजे हेयर सलून से लेकर प्रमोद नाचमुड़कर के घर तक,प्रमोद नाचमुडकर के घर से रेखा गोटेफोडे के घर तक, रेखा गोटेफोडे के घर से लेकर राजेंद्र दीक्षित के घर तक, राजेंद्र दीक्षित के घऱ से मामा-भांजा हेयर सलून की दुकान तक के क्षेत्र को कंटेंमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है. बफर क्षेत्र के तहत विठ्ठल गुजरी, गौतम वार्ड का क्षेत्र रखा गया है. इस क्षेत्र में आने जाने वाले सभी मार्ग बंद कर दिए गए हैं. इस मार्ग पर आवागमन करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.  प्रतिबंधित क्षेत्र के लोगों को अपने क्षेत्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए इस आदेश पर 11 अगस्त से ही अमल शुरु हो गया है.