Online game became the reason for the murder in Thane, Maharashtra, after the argument, the man murdered his own friend
Representative Photo

    Loading

    • तुमसर तहसील के बघेड़ा की घटना

    तुमसर. तहसील के बघेड़ा में मंगलवार की सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जहां एक दोस्त ने एक सप्ताह पहले हुए विवाद को निपटाने के लिए पार्टी में बुलाकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी एवं उसके शरीर को जला दिया. गोबरवाही पुलिस ने मामले में एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की तलाश कर रही है. मृतक अभिनय माने (23) स्थानीय आम्बेडकर नगर का निवासी था. 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार बघेडा के कुलदीप डोंगरे ने सोमवार को रात अपने घर पर पार्टी का आयोजन किया गया था. पार्टी में नागपुर के 4 दोस्तों को भी बुलाया था. साथ ही अभिनय को पार्टी में शामिल होने का न्योता भी दिया गया था. इस पर अभिनय अपने 2 दोस्त कैलाश साठवने एवं बंटी के साथ बाइक से बघेड़ा गया था.

    जब पार्टी चल रही थी तब 8 दिन पूर्व आम्बागड़ में दोस्तों के बीच हुई मारपीट का मामला सामने आया था.  इस बीच अभिनय को लेकर कुलदीप एवं नागपुर के दोस्तों के साथ बहसबाजी हुई थी. विवाद बढ़ने पर दोनों ने एक-दूसरे को पीटा था. विवाद बढ़ने पर अभिनय के दोस्त कैलाश एवं बंटी बघेड़ा से फरार हो गए थे.

    इधर अभिनय रात भर घर नहीं आया तो कैलाश एवं बंटी ने इसकी सूचना गोबरवाही एवं तुमसर पुलिस को दी गई थी. उन्होंने यह भी संदेह जताया कि अभिनय की हत्या की गई हो सकती है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया था. 

    अभिनय की तलाश के दौरान मंगलवार सुबह बघेड़ा स्थित नाले में अभिनय का जला हुआ शव मिला था. पुलिस को शक है कि आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए अभिनय की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया होगा. 

    घटना की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती, स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने घटनास्थल को भेंट दी गई थी. पुलिस ने इस प्रकरण में कुलदीप डोंगरे को बघेड़ा से गिरफ्तार किया गया है. नागपुर से आए कुलदीप के सभी साथी फरार हो गए है. उसकी तलाश जारी है. पुलिस अभिनय के शव को पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल लेकर गई थी. उस समय दर्शकों की काफी भीड़ इकठ्ठा हुई थी. आगे की जांच गोबरवाही के थानेदार दीपक पाटिल द्वारा की जा रही हैं.