The procession came out with a band instrument, the rules of the administration under the nose of the administration

Loading

लाखनी (सं). कोरोना महामारी से बचाव के लिए जब तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा था, तब तक लाखनी समेत पूरे जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या बहुत कम थी, लेकिन लॉकडाउन-5 जिसे अनलॉक-1 नाम दिया गया है, के आरंभ होते ही लोगों ने तो पहले की ही तरह जीवन जीना शुरू कर दिया. दिनों दिन यहां के लोगों का जीवन कुछ ऐसा हो गया है, कि उन्हें देखकर यह लगने लगा कि अब उन्हें इस बात का पूरा भरोसा हो गया है कि अब कोरोना का संकट दूर हो गया है.

भंडारा में एक वक्त ऐसा भी रहा है कि यहां एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं था, लेकिन आज की तारीख में जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 40 तक पहुंच गई है. भंडारा जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए लाखनी समेत जिले के हर नागरिक से जिला प्रशासन ने अपील की है कि वे कोरोना महामारी से बचाव के लिए जो भी नियम बनाए गए हें, उनका पालन करें, ताकि कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीता जा सके.