प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

भंडारा (का). उत्तर भारत में जाने वाली रिवर्स इंटरसिटी रेलगाड़ी तिरोडा- तुमसर-भंडारा इन रेलवे स्टेशन पर रुकती थी, किंतु अनलॉक के बाद चलने वाली रेलगाड़ी उक्त स्थानकों पर रूकेगी नहीं. रीवा रेल्वे स्टेशन से शाम 5 बजे चलकर गाड़ी दूसरे दिन सुबह 7.25 मिनट पर इतवारी रेलव स्टेशन पर पहुंचेगी. दूसरे दिन इतवारी रेलवे स्टेशन से शाम 6.30 बजे छूटेगी और रीवा में सुबह 8.30 बजे पहुंचेगी. नागपुर व्हाया गोंदिया, नैनपूर, बालाघाट ऐसा इस रेलगाडी का रास्ता है.

यह उत्तर भारत में जाने वाली एक महत्त्वपूर्ण रेलगाड़ी साबित हुई है. कोरोना काल में यीत्रियों की संख्या बहुत कम हो गई थी. अनलॉक के बाद एक बार फिर यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. एक्स्प्रेस गाड़ियां में आरक्षण कराके यात्रा करनी पड़ रही है, इस वजह से बड़े रेलवे स्टेशनों पर इस गाड़ी को विराम देने की मांग यात्रियों की ओर से की जा रही है.