मानसून का पूर्वानुमान किसानों के लिए राहत भरा

    Loading

    साकोली(सं). खरीफ की फसल के लिए मानसून जरूरी है और किसान बेसब्री से मानसून का इंतजार करते हैं. मानसून पूर्वानुमान के अनुसार देश में इस वर्ष अच्छी बारिश होने की उम्मीद है, जो इस वर्ष औसत का 98 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. हालांकि भंडारा जिले सहित राज्य में मानसून की बारिश औसत से अधिक होने की संभावना है. चूंकि पहले दीर्घकालिक मानसून के लिए पूर्वानुमान संतोषजनक है, इसलिए यह किसान एवं आम जनता के लिए राहत की बात है.

    भारतीय मौसम विभाग ने इस वर्ष जून से सितंबर तक औसतन 96 से 104 फीसदी बारिश होने का अनुमान लगाया है. भारतीय मौसम विभाग पुणे के अनुसार एक दूसरा मानसून पूर्वानुमान मई में जारी किया जाएगा, हालांकि सामान्य बारिश 40 फीसदी होने की उम्मीद है. अधिक जानकारी के लिए, जिला कृषि मौसम केंद्र के नोडल अधिकारी एवं कार्यक्रम समन्वयक, कृषि मौसम विज्ञानी एवं कृषि मौसम निरीक्षक डा. एन एस वजीरे को साकोली के कृषि विज्ञान केंद्र में संपर्क किया जा सकता है.