Hero Pleasure Plus Platinum भारत में लॉन्च, कीमत भी काफी कम

Loading

नई दिल्ली: इस त्यौहारी मौसम (Festive Season) को ध्यान में रखते हुए Hero Motocorp ने भारत में अपना नया स्कूटर Pleasure Plus Platinum को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 60,950 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसे नए मैट ब्लैक कलर स्कीम में लॉन्च किया गया है। मैट ब्लैक कलर थीम को ब्राउन इनर पैनल्स दिए गए हैं जो इसे ज़बरदस्त लुक देते हैं।

यह स्कूटर क्रोम हाईलाइट मिरर्स के साथ पेश किया गया है। इन मिरर्स की वजह से स्कूटर को बेहद ही स्टाइलिश दिखाई देता है। इस स्कूटर में मफलर प्रोटेक्टर, हैंडल बार एंड्स के साथ फेंडर स्ट्रिप्स भी दी गई हैं, जो स्कूटर को रेट्रो स्टाइल प्रदान करता है।

Hero Pleasure Plus Platinum इंजन और पावर 
Hero Pleasure Plus Platinum में 110cc का इंजन दिया गया है जो 8 BHP का मैक्सिमम पावर और 8.7 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन और XSens टेक्नोलॉजी (8 सेंसर्स) से लैस है जिसकी वजह से इसका माइलेज काफी बढ़ जाता है।

Hero Pleasure Plus Platinum फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, ये स्कूटर लो फ्यूल इंडीकेटर फीचर, सीट बैक रेस्ट, प्लैटिनम हॉट स्टांपिंग के साथ डुअल टोन सीट, व्हाइट रिम टेप और प्रीमियम 3डी लोगो बैजिंग के साथ आता है।

फेस्टिव सीजन शुरू होने से ठीक पहले इस स्कूटर को लॉन्च करने का मकसद अधिकतम कस्टमर्स को अपने साथ जोड़ना और बिक्री बढ़ाना है। इसके बेहतरीन फीचर्स और डिज़ाइन की वजह से कंपनी को इससे काफी उम्मीदें हैं।