After two months in Indore, information about the death of the patient from Kovid-19
File Photo

    Loading

    बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. मंगलवार 25 मई को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 5,247 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में जिले में 6 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 4,769 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 478 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, चिखली, सिं. राजा, मोताला, खामगांव, दे. राजा, मेहकर, मलकापुर, नांदुरा, लोणार, जलगांव जामोद, शेगांव, संग्रामपुर शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 83,271 तक पहुंच गई है.

    6 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 6 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें ग्राम वडशिंगी जलगांव जामोद निवासी 54 वर्षीय महिला मरीज, ग्राम लाखनवाडा खामगांव निवासी 38 वर्षीय पुरुष मरीज, ग्राम मलकापुर पांग्रा सिं. राजा निवासी 83 वर्षीय पुरुष मरीज, मिर्जा नगर बुलढाना निवासी 70 वर्षीय पुरुष मरीज, चिखली निवासी 75 वर्षीय महिला मरीज व शिवनगर नांदूरा निवासी 70 वर्षीय पुरुष मरीज का समावेश है. इन मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 573 मरीजों की मौत हो गई है.   

    615 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 615 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक जिले में 78,109 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    4,559 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 83,271 तक पहुंच गई है. अब तक 78,109 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 573 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 4,559 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.