corona virus

Loading

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. मंगलवार 17 नवंबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 670 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 604 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 66 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, रायपुर, लोनार, मेहकर, परतापुर, भोसा, दे. माली, खामगांव, चिखली, चांधई, तांदुलवाडी, शेलगांव आटोल, करवंड, नांदुरा, तांदुलवाडी, मोताला, शेलापुर, लिहा, माकोडी, शेलगांव, पिंपलगांव, सावरगांव, जलगांव जामोद, खांडवी, वडशिंगी, खेर्डा, वाडी खु, संग्रामपुर, बावनबीर, सिं. राजा, शेगांव, मलकापुर, धरणगांव व दे. राजा के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10,559 तक पहुंच गई है.

76 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 76 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें खामगांव 12, दे. राजा 5, लोनार 7, सिं. राजा 11, चिखली 8, जलगांव जामोद 4, शेगांव 5, बुलढाना आयुर्वेद महाविद्यालय 1, संग्रामपुर 5, नांदुरा 3, मेहकर 8, मलकापुर 4, मोताला 3 मरीजों का समावेश है. अब तक 10,031 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

396 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10,559 तक पहुंच गई है. अब तक 10,031 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 132 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 396 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 4,90 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते ने दी है.