Fake Covid-19 Test Scam : Two officers of Uttarakhand suspended in case of Corona fake test scam during Kumbh Mela
Representative Image

  • 1,177 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव

Loading

बुलढाना. बुलढाना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. शुक्रवार 27 नवंबर को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 1,258 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 1,177 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 81 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, नांदुरा, टाकरखेड, दे.राजा, चिखली, किन्होला, सिं. राजा, दुसरबीड, बालसमुद्र, शिवणी टाका, सावखेड तेजन, भोसा, खामगांव, जलगांव जामोद, पिं. काले, लोनार, शिवणी पिसा, किनगांव जट्टू, पिंप्री खंडारे, मलकापुर, मोताला, बोराखेडी, मेहकर, डोणगांव, शेलगांव जहां, शेगांव, जवला के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11,055 तक पहुंच गई है.

52 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

इस दौरान 52 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें खामगांव 5, चिखली 4, दे. राजा 4, जलगांव जामोद 2,  बुलढाना सिद्धीविनायक कोविड हॉस्पिटल 1, अपंग विद्यालय 4, नांदुरा 3, मोताला 9, सिं. राजा 6, लोनार 5, मलकापुर 5, संग्रामपुर 1, शेगांव 3 मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में 10,563 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

358 मरीजों पर उपचार शुरू

अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11,055 तक पहुंच गई है. अब तक 10,563 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 134 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 358 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 3,493 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गिते ने दी है.