coronavirus

    Loading

    • 2,264 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव 

    बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. मंगलवार 16 मार्च को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 2,831 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में 2 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत, 2,264 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 567 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में बुलढाना, चिखली, सिं. राजा, मोताला, खामगांव, दे. राजा, मेहकर, मलकापुर, नांदुरा, लोणार, जलगांव जामोद, शेगांव, संग्रामपुर शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 26,230 तक पहुंच गई है.

    2 मरीजों की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से 2 मरीजों की मौत हो गई है. जिसमें सिद्धार्थ नगर, चिखली निवासी 65 वर्षीय महिला मरीज व गोपाल नगर, खामगांव निवासी 78 वर्षीय महिला मरीजों का समावेश है. इन दोनों मरीजों की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 222 मरीजों की मौत हो गई है.   

    514 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 514 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें चिखली 117, खामगांव 69, बुलढाना सिद्धीविनायक हॉस्पिटल 7, आशीर्वाद हॉस्पिटल 4, सहयोग हॉस्पिटल 3, कोविड अस्पताल 5, लड़कियों का छात्रावास 8, अपंग विद्यालय 13, दे. राजा 37, मेहकर 13, जलगांव जामोद 29, सिं. राजा 31, नांदुरा 43, मलकापुर 91, शेगांव 31, मोताला 12, संग्रामपुर 6, लोणार 2 मरीजों का समावेश है. अब तक जिले में 22,379 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    3,629 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 26,230 तक पहुंच गई है. अब तक 22,379 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 222 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 3,629 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 3,505 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.