File Photo
File Photo

    Loading

    • 2,434 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव 

    बुलढाना. बुलढाना में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या व मौत होने की संख्या में वृध्दि हो रही है. गुरूवार 25 फरवरी को प्रयोगशाला व रैपिड एंटीजन टेस्ट से प्राप्त 2,753 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट में एक कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत, 2,434 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव व 308 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है.

    पाजिटिव मरीजों में मलकापुर, चिखली, मेहकर, बुलढाना, नांदुरा, खामगांव, जलगांव जामोद, दे. राजा, सिं. राजा, लोणार, मोताला शहर व तहसीलों के निवासियों का समावेश है. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17,588 तक पहुंच गई है.

    एक मरीज की मौत

    इस दौरान जिले में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. जिसमें गोपाल आश्रम, बुलढाना निवासी 75 वर्षीय पुरूष मरीज का समावेश है. इस मरीज की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना वायरस से 192 मरीजों की मौत हो गई है.  

    134 मरीजों को दिया डिस्चार्ज 

    इस दौरान 134 मरीजों ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है. जिसमें बुलढाना अपंग विद्यालय 39, दे. राजा 12, चिखली 40, मलकापुर 14, शेगांव 19, लोणार 4, सिं. राजा 1, जलगांव जामोद 4, मोताला 1 मरीज का समावेश है. अब तक जिले में 15,079 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है.

    2,317 मरीजों पर उपचार शुरू

    अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17,588 तक पहुंच गई है. अब तक 15,079 मरीजों को डिस्चार्ज दिया गया है. अब तक कोरोना वायरस से 192 मरीजों की मौत हो गई है. अभी अस्पताल में 2,317 कोरोना संक्रमित मरीजों पर उपचार शुरू है. अभी 7,131 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट प्रलंबित है. यह जानकारी निवासी उप जिलाधिकारी ने दी है.