कोरोना टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन तैयार रहे -पालकमंत्री डा. राजेंद्र शिंगणे का आहवान

Loading

बुलढाना. कोरोनाग्रस्त मरीजों के लिए टीकाकरण प्रारंभ होने संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन इस कार्य के लिए तैयार रहे. टीकाकरण मुहिमों में कोरोना टीकाकरण मुहिम अब तक की सबसे बड़ी मुहिम होंगी. इस मुहिम के लिए स्वास्थ्य प्राणाली सहित अन्य संबधित विभागों को तैयार रहने का आहवान राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री डा.राजेंद्र शिंगणे ने किया है.

जिलाधिकारी कार्यालय में स्थित पालकमंत्री के कक्ष में कोरोना संक्रमण नियंत्रण जायजा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक के दौरान संबंधित विभाग प्रमुखों से चर्चा करते हुए उन्होंने उक्त अपिल की. बैठक में जिलाधिकारी एस.रामामूर्ती, जिला शल्य चिकित्सक डा.नितिन तड़स, जिला स्वास्थ अधिकारी डा.बालकृष्ण कांबले, अतिरिक्त जिलाधिकारी प्रमोदसिंह दुबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनसोडे, निवासी उप जिलाधिकारी दिनेश गीते आदि उपस्थित थे.

मुहिम हेतु बुनियादी सुविधाओं को सुचारु करने के निर्देश पालकमंत्री ने दिए. उन्होंने कहा कि, टिकाकरण यह महत्वपूर्ण विषय है, चुनाव कार्यक्रम की तरह टीकाकरण मुहिम में कार्य करना पडेगा, टीका संग्रहण के लिए शीत श्रृंखला प्रभावी होना आवश्यक है, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, ग्रामीण अस्पताल या जहां टीकाकरण किया जायेगा उक्त स्थानों पर शीतकरण की सुविधा आवश्यक रहेंगी.

इस मुहिम के दौरान प्रतिदिन 8,000 नागरिकों को टीका देने की सुविधा है. टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य प्रणाली तैयार है. टीका आने पर प्रशिक्षण पूरा कर आठ दिनों में टीकाकरण शुरू किया जाएगा. यह जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी व जिला शल्य चिकित्सक ने दी है. इस अवसर पर पालकमंत्री डा.राजेंद्र शिंगणे ने प्रयोगशाला जांच रिपोर्ट, मेरा परिवार, मेरा दायित्व अभियान का भी जायजा लिया. बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.