Wardha Fire

    Loading

    खामगांव. स्थानीय डम्पींग ग्राउंड को बुधवार की सुबह आग लगी. दिन भर इस आग पर काबु पाने के लिए किसी भी तरह से प्रयास नहीं किए गए. जिस कारण इस आग एवं धुए के कारण गोपाल नगर परिसर के नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के विविध परिसरों से जमा किया हुआ कचरा बाईपास पर स्थित नप के डंम्पिंग ग्रांऊड पर डाला जाता हैं. इस जगह कचरा जलाने की समस्या हमेशा की हैं.

    जिस कारण गोपाल नगर तथा परिसर के नागरिकों को इस धुए सहित दुंर्गंधी का सामना करना पड़ता हैं. जिसके चलते परिसर के नागरिकों को विविध बीमारियों का सामना करना पड़ रहा हैं. बुधवार को फिर से डम्पिंग ग्रांऊड पर के कचरें को आग लगी. इस आग पर काबू पाने के लिए किसी भी तरह से प्रयास किए नहीं गए. इस संदर्भ में गोपाल नगर परिसर के नागरिकों द्वारा नाराजगी व्यक्त की जा रही हैं. 

    दो कर्मचारियों की नियुक्ति सिर्फ नाम के लिए 

    कोरोना विषाणू का संसर्ग कालावधि में डम्पिंग ग्राउंड पर के कचरे को आग लगाने वाले का पता लगाने के लिए पालिका प्रशासन ने दो कर्मचारियों की नियुक्त की थी. इसके बाजवूद डम्पिंग ग्रांऊड पर के कचरे को आग लगने का सिलसिला जारी हैं.