पालकमंत्री ने किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण, लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारी का लिया जायजा

Loading

बुलढाना. 100 बिस्तरों वाले महिला अस्पताल का कोविड अस्पताल में रुपांतरण किया गया है. इस अस्पताल के अत्याधुनिकीकरण का कार्य टाटा ट्रस्ट द्वारा करवाया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है. पालकमंत्री डा.राजेंद्र शिंगणे ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारी व सुविधाओं का जायजा लिया. अस्पताल का मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री के हाथों 10 अगस्त को  ई-लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी के बारे में भी जायजा लिया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी षण्मुखराजन, जिला शल्य चिकित्सक डा.प्रेमचंद पंडित, सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के कार्यकारी अभियंता चंद्रशेखर शिखरे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.कांबले, मुख्याधिकारी वाघमोडे सहित डाक्टर्स व अधिकारी उपस्थित थे. इसी तरह देऊलगांव राजा स्थित कोविड केअर हॉस्पिटल का निरीक्षण पालकमंत्री डा.शिंगणे ने किया. इस अस्पताल का भी ई-लोकार्पण किया जाएगा.