Moorroom transportation also in curfew

Loading

बुलढाना. रॉयल्टी समयावधि समाप्त होने के बावजूद अवैध रूप से मुरूम ले जा रहे एक टिप्पर को तहसीलदार के पथक ने बुलढाना के धाड मार्ग पर स्थित तांदुलवाड़ी गांव के पास पकड कर तहसील कार्यालय में जमा किया. बुलढाना से धाड मार्ग का दुधा गांव तक सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के नियंत्रण में योजना अंतर्गत कार्य शुरू है. उक्त कार्य का ठेका जिजामाता रोड निर्माण कंपनी को दिया गया है.

इस दौरान बुलढाना तहसीलदार के पथक ने धाड-बुलढाना मार्ग स्थित तांदुलवाडी गांव के समीप अवैध रूप से मुरूम ले जा रहे टिप्पर क्र.एमएच-28 बीबी-2372 को रोक कर चालक से रॉयलटी की जांच की. रॉयल्टी की जांच के दौरान पता चला की रॉयल्टी की समयावधि समाप्त हो गई है.

जिसके कारण अवैध रूप से मुरूम का यातायात कर रहे टिप्पर पर कार्यवाही करते हुए तहसील कार्यालय परिसर में टिप्पर लगाया गया. उक्त कार्यवाही तहसीलदार रूपेश खंडारे के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार भामरे, मंडल अधिकारी पायघन, हिवाले, पटवारी काकडे व चालक शेख अमजद ने की.