खामगांव- गौलखेड मार्ग की खस्ता हालत

शेगांव. शहर से 3 किमी पर स्थित ग्राम गौलखेड के रास्ते की हालत दिनब दिन खस्ता होती जा रही है जिसके चलते आवागमन करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर जगह जगह गड्ढे तो बने

Loading

शेगांव. शहर से 3 किमी पर स्थित ग्राम गौलखेड के रास्ते की हालत दिनब दिन खस्ता होती जा रही है जिसके चलते आवागमन करने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मार्ग पर जगह जगह गड्ढे तो बने ही है साथ में इस पर मुरुम के ढेर डालने से यहां से आनाजाना और भी दुश्वार हो गया है आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना इस रस्ते पर होती ही रहती है.

बता दें की इस मार्ग पर आईटीआई कालेज, सरस्वती कॉलेज सहित अनेक शैक्षणिक संस्थाएं है तथा यह मार्ग जलंब, माटरगांव,भोरी, खेर्डा आदि ग्रामों को भी एक मात्र मार्ग है, दिनभर यातायात के चलते इस परिसर में धूल का साम्राज्य बना नज़र आता है जिसके कारण कई नागरिकों को विभिन्न प्रकार की एलर्जी एवं बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. लोकप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देकर रस्ते की समस्या को दूर करने की मांग नागरिकों द्वारा हो रही है.