ramdev
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. योग गुरु और उद्योगपति बाबा रामदेव (Baba Ramdev) अपने ग्रुप और अपनी कंपनियों के बारे में भले ही बड़े-बड़े दावे करते है लेकिन पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) के स्वामित्व वाली खाद्य तेल कंपनी रुचि सोया (Ruchi Soya) के शेयरों (Shares) ने निवेशकों (Investors) को बड़ा दुखी किया है। बीते 55 दिनों में रुचि सोया के शेयरों में तेजी से गिरावट आई है। यानी जिसके पास 1,000 शेयर थे वह 2.17 लाख रुपये से घाटे में है।

    पिछले दो महीनों में शेयरधारकों को 17 फीसदी का नुकसान हुआ है। रुचि सोया के शेयरों में 17 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि कुछ दिन पहले बाबा रामदेव ने रुचि सोया और पतंजलि को लेकर बड़ा ऐलान किया था। सोयाबीन का न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) लाया जाएगा। इससे कंपनी के मुकाबले प्रमोटर का हिस्सा कम हो जाएगा और कंपनी को अपने कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं, पतंजलि का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) भी तैयार किया जा रहा है।

    उल्लेखनीय है कि बीते 55 दिनों में रुचि के सोयाबीन स्टॉक में 17 फीसदी की गिरावट आई है। रुचि सोया के लिए पिछले दो महीने कुछ खास नहीं रहे। आंकड़ों के मुताबिक 9 जून 2021 को कंपनी के शेयर की कीमत 1,317 रुपये थी। उसके बाद कंपनी के शेयरों में तेजी से गिरावट जारी है। वर्तमान में कंपनी के एक शेयर की कीमत 1,317 रूपये से घटकर 1,101.80 रुपये पर पहुंच गई। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट आई है।

    यानी 1000 शेयर खरीदने वालों को 2.17 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। यदि शेयर की कीमत गिरती है, तो कुछ निवेशकों को लाभ होता है, जबकि अन्य को नुकसान होता है। 1,317 रुपये के अनुसार 1,000 शेयरों का मूल्य 13,17,000 रुपये का था। वहीं अब इसकी कीमत घटकर 11,01,800 रुपये हो गई है।