dollar

Loading

 मुंबई. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को शुरूआती कारोबार में 32 पैसे मजबूत होकर 75.30 पर खुला। सरकार के घरेलू अर्थव्यवस्था को चरणबद्ध तरीके से खोलने के निर्णय से रुपये पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। विदेशाी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विदेशी पूंजी प्रवाह, अमेरिकी मुद्रा की विनिमय दर में गिरावट और घरेलू शेयर बाजारों में अच्छी शुरूआत से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.32 पर खुला और उसके बाद कुछ और मजबूत होकर 75.30 पर पर पहुंच गया। पिछले बंद भाव के मुकाबले यह 32 पैसे अधिक है। शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 75.62 पर बंद हुआ था। सरकार ने शनिवार को दो महीने से अधिक के ‘लॉकडाउन’ के बाद एक जून से चरणबद्ध तरीके से इससे बाहर निकलने घोषणा की। (एजेंसी)