Today Share Market, Share Market Update, Share Market
कारोबार में गिरावट (Share Market)

    Loading

    नई दिल्ली: यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले से शेयर बाजारों (Share Market) में भारी गिरावट के बीच निवेशकों (Investors) की संपत्ति में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई।

    यूक्रेन और रूस (Ukraine-Russia War) के बीच बढ़ते तनाव से मची घबराहट के बीच बीएसई (BSE) में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सुबह करीब 10.15 बजे घटकर 2,47,46,960.48 करोड़ रुपये रह गया। बाजार पूंजीकरण बुधवार को कारोबार के अंत में 2,55,68,668.33 करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों की संपत्ति में करीब 8.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट हुई।

    शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट देखी गई। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 1,718.99 अंक या तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,513.07 पर, और निफ्टी 508.85 अंक या 2.98 प्रतिशत गिरकर 16,554.40 पर था। (एजेंसी)