LIC कर्मचारियों को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, 17 फीसदी वेतन बढ़ोतरी को मिली मंजूरी

Loading

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के कर्मचारियों के वेतन 17 प्रतिशत बढ़ाया है। बताया जा रहा है कि वेतन बढ़ोतरी का यह फैसला एक अगस्त 2022 से लागू माना जाएगा। सरकार के इस फैसले से एलआईसी के करीब 1 लाख कर्मचारियों और 30,000 के करीब पेंशनधारकों को राहत मिलेगी।

एलआईसी के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी पर यह मंजूरी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों के लिए इसी तरह की बढ़ोतरी को मंजूरी देने के कुछ दिनों बाद आई है। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने कहा कि एलआईसी कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि का यह फैसला एक अगस्त, 2022 से प्रभावी है।

इसके साथ एलआईसी में एक अप्रैल, 2010 के बाद शामिल हुए लगभग 24,000 कर्मचारियों का एनपीएस योगदान 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया गया है। एलआईसी के 30,000 से अधिक पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को एकमुश्त अनुग्रह भुगतान भी किया गया है। इस सप्ताह की शुरुआत में सरकार ने एक नवंबर, 2022 से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों के लिए 17 प्रतिशत वेतन वृद्धि पर सहमति जताई थी।