File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: बिहार के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (बिहार को-ऑपरेटिव बैंक) ने असिस्टेंट मैनेजर और असिस्टेंट बहुउद्देशीय के पदों पर भर्तियां निकाली है, और इसके लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे में जो भी योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि  इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 9 सितंबर से शुरू हो चुकी है। ऐसे में जो भी इस मौके का लाभ लेना चाहता है वो उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://biharscb.co.in/career/ पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।

    साथ ही इस लिंक BSCB Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए अधिसूचना को भी सकते हैं। आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 276 पदों को भरा जाएगा। इसमें 245 रिक्तियां असिस्टेंट बहुउद्देशीय के पद के लिए हैं और 31 असिस्टेंट मैनेजर के लिए होंगे। आइए जानते है इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी..

    आवेदन की महत्वपूर्ण तारीख

    जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया है कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 9 सितंबर से आरंभ हो चुकी है। 

    वहीं आपको बता दें कि इन पदों  पर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर है।

    कुल पद

    आपको बता दें कि यहां पर कुल पदों की संख्या 276 है।

    क्या है योग्यता मानदंड

    इस पदों के लिए आपको मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा हो, जिनके पास ये दोनों योग्यता है वे आवेदन कर सकते है।

    क्या है आयु सीमा

    बता दें कि उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 33 वर्ष के करीब होनी चाहिए।

    आवेदन शुल्क

    अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपये है।  वहीं अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है। तो देर किस बात की आप भी जल्द करें आवेदन 9 अक्टूबर है आखिरी तारीख।