railway-jobs

    Loading

    नई दिल्ली/मुंबई. रेलवे में नौकरी सपना देख रहे युवाओं के लिए एक शानदार खबर। जी हाँ, भारतीय रेल (Indian Railways) द्वारा कई पदों पर बंपर भर्ती की जा रही है। वहीं सेंट्रल रेलवे द्वारा एक नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि सेंट्रल रेलवे (Central Railways) अप्रेंटिस के कुल 2422 पदों पर बम्पर भर्ती करेगा। अधिसूचना के अनुसार 15 वर्ष से 24 वर्ष के युवा इस अभियान में शामिल हो सकेंगे। 

    वहीं योग्य उम्मीदवार (Applicant) इसके लिए RRC की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) rrccr.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इधर ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी, 2022 है। भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी, 2022 सेशुरू हो गई है। वहीं आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि -16 फरवरी, 2022 है।

    ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें

    • ऑनलाइन आवेदन : 17 जनवरी, 2022 से शुरू
    • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 16 फरवरी, 2022 है

    या हैं रिक्ति के विवरण

    •   मुंबई क्लस्टर (MMCT): 1659.
    •     भुसावल क्लस्टर: 418.
    •     पुणे क्लस्टर: 152.
    •     नागपुर क्लस्टर: 114.
    •     सोलापुर क्लस्टर: 79.
    •     कुल: 2422

    आयु सीमा

    गौरतलब है कि आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1 जनवरी 2022 तक 15 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए और 24 वर्ष की आयु से कम होना चाहिए। हालांकि, इस बाबत आरक्षित वर्ग के लिए आयु में कुछ जरुरी छूट दी गई है।

    यूँ होगा चयन

    बता दें कि उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। मेरिट लिस्ट मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) + ITI अंकों के आधार पर तैयार होगी, जिसमें अप्रेंटिसशिप की जानी है। वहीं अन्य सम्बंधित किसी भी विवरण के लिए सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।