File Photo
File Photo

Loading

मुंबई: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए आज हम एक बहुत बड़ी खबर लेकर आये है। जी हां अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर पढ़े। आपको बता दें कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भर्ती निकाली है। यदि आपके पास इसमें भरी जाने वाली रिक्तियों के अनुसार शैक्षिक योग्यता है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। दरअसल ये रिक्तियां विभिन्न क्षेत्रों में पदों के लिए हैं। अगर आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आप भी आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते है पूरी खबर क्या है… 

नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू

देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने देश भर के विभिन्न राज्यों में बनाए गए क्षेत्रों में कुल 5,000 उम्मीदवारों की भर्ती शुरू की है। सोमवार, 20 मार्च, 2023 को जारी अधिसूचना के अनुसार, बैंक ने कुल पांच हजार वैकेन्सी को भरना शुरू कर दिया है, जिनमें दिल्ली में 141, उत्तर प्रदेश में 615, बिहार में 526, झारखंड में 46, राजस्थान में 192, उत्तराखंड में 41, उत्तराखंड में 108 हैं। हरियाणा में। प्रक्रिया के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष के लिए काम करने का अवसर दिया जाएगा और प्रति माह अधिकतम 15,000 रुपये दिया जाएगा। योग्य उम्मीदवार जो विभिन्न राज्यों के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपरेंटिस के 5000 से अधिक पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 20 मार्च से ही नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

नियम और शर्तें

  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य से उम्मीदवार उच्च शिक्षा के किसी भी संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • आप जिस क्षेत्र के लिए आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना भी जरूरी है।
  • उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में अधिकतम छूट भारत सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी।