Haryana police recruitment 2024
हरियाणा पुलिस भर्ती (pic credit: social media)

Loading

नवभारत डिजिटल डेस्क: पुलिस प्रशासन में अपनी सेवाएं (Job In Police Department) प्रदान करने वाले लोगों के लिए हरियाणा पुलिस (Haryana Police) शानदार मौका लेकर आई है। यहां हरियाणा पुलिस की भर्ती (Haryana Police Recruitment) का इंतजार कर रहे युवकों के लिए कांस्टेबल बनने का बेहतरीन मौका निकल कर आया है। यहां आवेदन भी शुरू हो चुके है, तो आज जान लीजिए फटा-फट अपनी सीट पक्की करने का तरीका।

हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल (Haryana Police Constable Recruitment) के 6000 पदों पर भर्तियां निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन शुरू हो चूका है जो की 28 मार्च तक जारी रहेगा। इच्छुक उम्मीदवार को हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन हरियाणा कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर करना है।

भर्ती के लिए योग्यता
हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा मैट्रिक में हिन्दी अथवा संस्कृत एक विषय के रूप में होना जरुरी है। यहां साथ ही उम्र 1 फरवरी 2024 के लिहाज से 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

इतनी होगी सैलरी
हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल की सैलरी लेवल 3 के तहत 21,700 रूपए प्रति माह निर्धारित की गई है। साथ में चयनित उम्मीदवारों को कई भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी। याद रहे की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लिहाजा आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। आप इस वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी जान सकते है।