DSSSB Delhi District Court Recruitment 2024

Loading

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी (Government Job) तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका निकल कर आया है। यहां दिल्ली (Delhi) में अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Subordinate Services Selection Board) ने ढेर सारे पदों पर नियुक्ति का एलान किया है। जहां महज 10वीं या 12वीं पास उम्मीदवार भी सरकारी नौकरी पा सकते है।

दरअसल, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Subordinate Services Selection Board) ने प्रोसेस सर्वर, चपरासी/ अर्दली/ डाक चपरासी, ड्राइवर/ स्टाफ कार ड्राइवर, चौकीदार, स्वीपर/ सफाई कर्मचारी, डेटा एंट्री ऑपरेटर और बुक बाइंडर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के माध्यम से बोर्ड दिल्ली जिला न्यायालय में 142 अलग-अलग पदों को भरेगा।

जान लें डिटेल्स
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 20 मार्च, 2024 को शुरू हो चुकी है जो की 18 अप्रैल, 2024 तक जारी रहेगी। इस भर्ती के जरिए DSSSB दिल्ली जिला न्यायालय में चपरासी और अन्य पदों के लिए 142 रिक्त स्थानों को भरना है। नीचे दिए गए इन पदों पर भर्तियां की जाएगी।

प्रोसैस सर्वर- 03
चपरासी/अर्दली/डाक चपरासी- 99
चालक/स्टाफ कार चालक- 12
चौकीदार- 13
स्वीपर/सफाई कर्मचारी- 12
तथ्य दाखिला प्रचालक- 02
बुक बाइंडर- 01
कुल- 142

यहां करें अप्लाई
DSSSB दिल्ली जिला न्यायालय भर्ती 2024 के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जा सकते हैं , यहां भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जहां आप ऑनलाइन फॉर्म भर कर आवेदन लकर सकते है।

योग्यता जान लें
डीएसएसएसबी दिल्ली जिला न्यायालय भर्ती 2024 के सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का कम से कम 10वीं 12वीं पास या फिर इसके बराबर पढ़ा लिखा होना जरुरी है। वहीं, आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु सीमा 27 साल तय गई है।