UP Anganwadi Recruitment 2024

Loading

लखनऊ: नौकरी तलाश (Government Job) कर रही महिलाओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। यहां आंगनबाड़ी (Anganwadi) के 23, 753 पदों पर बंपर भर्ती (Recruitment) निकली है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों (UP Anganwadi Recruitment 2024) पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट upanganwadibharti.in पर जा सकते हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया और भर्ती डिटेल्स आप इस लेख में जरूर जान लें। 

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2024 में खास बात ये है की यहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की निर्धारित आयु सिमा 18 से 35 है जबकि आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक के पद पर 18 से 45 वर्ष की महिलाएं आवेदन कर सकती है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी। 

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास महिलाएं यहां आवेदन कर सकती है। इस लिहाज से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका  के पद के लिए महिलाओं का 5वीं पास होना अनिवार्य होगा जबकि आंगनवाड़ी सुपरवाइज़र के 12वीं पास होना जरुरी है। इस पद के लिए चयन के लिए मेरिट का निर्धारण इंटरमीडिएट से पोस्ट ग्रेजुएशन तक की योग्यता के आधार पर किया जाएगा। 

वैकेंसी डिटेल

UP Anganwadi Bharti 2024 भर्ती के जरिए कुल 23,753 पदों को भरा जाने वाल है। ये भर्ती राज्य के अलग-अलग शहरों में होनी है। जहां-

अलीगढ़- 499, अम्बेडकर नगर- 350, अमेठी- 469 ,अमरोहा- 142, औरैया- 321, अयोध्या- 218, आज़मगढ़-  461, बागपत- 199, बहराइच- 632, बलिया- 77, बलरामपुर- 388, बांदा- 210, बाराबंकी- 420, बरेली- 329, बस्ती- 268, भदोही- 155, बिजनोर- 507, बदायूँ- 535, बुलंदशहर- 457, चंदौली- 242, चित्रकोट- 230, देवरिया- 294, एटा- 169, इटावा- 11, फर्रुखाबाद- 166, फतेहपुर- 426, फिरोजाबाद- 368, गौतमबुद्ध नगर- 133, गाजियाबाद- 212, गाजीपुर- 398, गोंडा- 279, गोरखपुर- 549, हमीरपुर- 165, हापुड- 139, हरदोई- 590, हाथरस- 189, जालौन- 317, जौनपुर- 330, झाँसी- 311, कन्‍नौज- 164, कानपुर देहात- 256, कानपुर नगर- 367, कासगंज- 323, कौशांबी- 211, खीरी- 487, कुशीनगर- 285, ललितपुर- 167, लखनऊ- 566, महराजगंज- 318, महोबा- 163, मथुरा- 334, मऊ- 208, मेरठ- 298, मिर्ज़ापुर- 312, मुरादाबाद- 104, मुज़फ्फरनगर- 295, पीलीभीत- 210, प्रतापगढ़- 443, प्रयागराज- 516, रायबरेली- 378, रामपुर- 377, सहारनपुर- 428, सम्भल- 346, संतकबीर नगर- 255, शाहजहाँपुर- 367, शामली- 118, श्रावस्ती- 294, सिद्धार्थनगर- 365, सीतापुर- 220, सोनभद्र- 593, सुल्तानपुर- 415, उन्नाव- 601 और वाराणसी के 332 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

UP Anganwadi Bharti 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन: 

  • सबसे पहले यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2024 की वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाएं।
  • अब वेबसाइट की होम पेज पर के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर अपने जिले के आगे दिए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन फॉर्म में जरुरी डिटेल्स भरें।
  • आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर उसे सब्मिट कर दें साथ ही उसका एक प्रिंट ले लें।