
नई दिल्ली: खुदरा मुद्रास्फीति (Retail Inflation) फरवरी माह में बढ़कर 5.03 प्रतिशत पर पहुंच गई। खाद्य पदार्थों (Food Items) के दाम बढ़ने से मुद्रास्फीति बढ़ी है। सरकारी आंकड़ों में शुक्रवार को इसकी जानकारी मिली है। एक माह पहले जनवरी में उपभोक्ता मूलय सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति 4.06 प्रतिशत पर थी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सीपीआई के खाद्य समूह में फरवरी माह के दौरान मुलय वृद्धि 3.87 प्रतिशत रही जो कि एक माह पहले 1.89 प्रतिशत पर थी।
ईंधन और प्रकाश समूह में मुद्रास्फीति फरवरी माह में 3.53 प्रतिशत पर जनवरी के 3.87 प्रतिशत के मुकाबले मामूली कम रही। रिजर्व बैंक अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा के दौरान मुख्यतौर पर खुदरा मुद्रास्फीति पर ही गौर करता है।