हुंडई ने पेश की नई i20, शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपये

Loading

नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार (Hatchback) i20 का नया संस्करण बृहस्पतिवार को पेश किया। इसकी शोरूम कीमत 6.79 लाख से 11.17 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने कहा कि, चौथी पीढ़ी की इस i20को पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प में उतारा गया है। बाजार में इसकी प्रतिस्पर्धा मारुति सुजुकी बलेनो, टाटा मोटर्स एल्ट्रोज और टोयोटा ग्लांजा से होगी। 

इसके 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाले मैनुअल संस्करण की कीमत 6.79 लाख से 9.19 लाख रुपये के बीच जबकि स्वचालित मॉडल की कीमत 8.59 लाख से 9.69 लाख रुपये के बीच है। इसी तरह एक लीटर पेट्रोल इंजन क्षमता वाले मॉडल की कीमत 8.79 लाख रुपये से शुरू होकर 11.17 लाख रुपये तक है। 

कंपनी ने डीजल विकल्प में 1.5 लीटर क्षमता का इंजन पेश किया है। इसकी कीमत 8.19 लाख रुपये से 10.59 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने कहा कि यह सभी कीमतें पेशकश के लिए हैं और दिसंबर तक मान्य हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.एस. किम ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘इस महामारी के दौर में नयी i20 के ग्राहकों के बीच रुचि पैदा करने में अहम भूमिका निभाएगी। इस मॉडल ने पहले भी भारतीय बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है।” (एजेंसी)