Karan Deol warns against fake Twitter account in his name

उन्होंने यह भी कहा कि उनका कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है।

Loading

मुंबई. अभिनेता करण देओल (Karan Deol) ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगों को आगाह किया है कि ट्विटर (Twitter) पर उनके नाम से कोई फर्जी अकाउंट चला रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है। ‘पल पल दिल के पास’ फिल्म से अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण करने वाले करण ने बृहस्पतिवार को ‘इंस्टाग्राम’ पर अपने सत्यापित अकाउंट से यह जानकारी दी।

करण (Karan Deol) ने ट्विटर अकाउंट का ‘स्क्रीनशॉट’ साझा करते हुए कहा कि कोई उनके नाम से ट्विटर पर फर्जी अकाउंट चला रहा है। ट्विटर पर इस फर्जी अकाउंट में करण के साथ उनके पिता एवं अभिनेता सन्नी देओल की तस्वीर भी है।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Deol (@imkarandeol)

करण (Karan Deol) ने कहा, ‘‘मुझे पता चला है कि ट्विटर पर मेरे नाम पर बनाए गए फर्जी अकाउंट से घृणा फैलाने वाली और सामाजिक असौहार्द्र पैदा करने वाली बातें कही जा रही है।” उन्होंने लिखा है, ‘‘मैं एक बार फिर स्पष्ट करना चाहुंगा कि यह मेरा अकाउंट नहीं है और मैं ट्विटर पर नहीं हूं।”

आगामी दिनों में करण ‘अपने 2′ में नजर आएंगे। इस फिल्म में करण के साथ उनके पिता सन्नी, दादा धर्मेंद्र और चाचा बॉबी देओल भी हैं।